समर कैम्प में पहुंची पूनम सिन्हा, बच्चों में बांटी चॉकलेट
आसनसोल । एनएस रोड स्थित केडिया भवन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के आसनसोल शाखा की ओर से बच्चों के लिए तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस समर कैंप में कुल 55 बच्चे शिरकत कर रहे हैं। इस मौके पर आसनसोल शाखा की अध्यक्ष निधि पसारी ने बताया कि अभिनेता और आसनसोल से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का उदघाटन किया। पूनम सिन्हा को देखकर बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। उन्होंने सभी बच्चों के लिए चॉकलेट लाया और खूब आशीर्वाद दिया। मौके पर महिला सम्मेलन को बहनें निधि पसारी, मधु डुमरेवाल, रंजना अग्रवाल, रजनी मावंडिया, सिल्की मुस्करा, तारा मस्करा, गुंजन अग्रवाल, बबिता केडिया, प्रियंका अग्रवाल सहित और भी सदस्याएं मौजूद थी।