रेलवे ने आसनसोल में चलाया गया अतिक्रमण हटाने का अभियान
आसनसोल । आसनसोल रेल प्रशासन इन दिनों आसनसोल के विभिन्न इलाकों से रेलवे की जमीन से अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान तेज कर दिया है। इसे लेकर विभिन्न इलाकों के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में मंगलवार को रेलवे द्वारा उनकी जमीनों पर व्यवसाय कर रहे फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया। आसनसोल के तेरह नंबर मोड़, नज़रुल मंच, निगम मोड़ एवं सुभाष सिनेमा के सामने के इलाकों को खाली कराया गया। जिन लोगों ने अपनी दुकान नहीं हटाया। उनकी दुकान को तोड़ कर आईडब्लू के कर्मचारी सीज के ले गए। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग और आई डब्ल्यू विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया गया। रेलवे के अधिकारियों ने व्यापारियों को रेलवे की जमीन खाली करने का आदेश दिया जिन व्यापारियों ने इन आदेश का पालन करते हुए जमीन खाली कर दी उनके साथ तो कुछ नहीं किया गया। लेकिन जो जमीन खाली करने को राजी नहीं हुए उनकी दुकानों के सामानों को जप्त कर लिया गया। रेलवे के आईडब्ल्यू विभाग के अधिकारी इन दुकानों के सामानों को गाड़ी में चढ़ा कर अपनी हिरासत में लेकर चले गए। डर से कोई हंगामा नहीं किया। आरपीएफ के जवानों ने पहले ही सावधान कर दिया। हंगामा करने वालो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।