आसनसोल बाजार कमेटी ने किया हस्तक्षेप, रुका रेलवे का उच्छेद
आसनसोल । आसनसोल बाजार कमेटी और पुलिस के हस्तक्षेप पर आसनसोल रेलवे प्रशासन का उच्छेद रुका। मंगलवार की सुबह से रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान चलाने वालों खिलाफ उच्छेद अभियान शुरू किया गया। यह अभियान स्टेशन रोड के 13 नम्बर मोड़ से शुरू किया गया। घंटो अभियान के दौरान कोई भी राजनेता या जनप्रतिनिधि दुकानदारों को बचाने के लिए नहीं पहुंचा था। वहीं जब जीटी रोड की ओर अभियान चलाया जा रहा था तो सुभाष सिनेमा के पास अतिक्रमण की दुकानें तोड़ने के बाद रेलवे को विरोध का सामना करना पड़ा। आसनसोल बाजार कमेटी के पिंटू गुप्ता के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग आए और विरोध करने लगे। वही आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू भी वहां पहुंचे। उन्होंने भी पुलिस को सूचना दिए बिना अभियान चलाए जाने को गलत बताया। जीटी रोड पर काफी देर तक पुलिस और पिंटू गुप्ता तथा रेलवे अधिकारियों के बीच वार्तालाप हुई। जिसके बाद रेलवे की ओर से स्पष्ट कहा गया कि रेलवे के चारदीवारी से सटा होने पर जो भी निर्माण है उसे तोड़ा जाएगा। उसे कोई हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। दुकानदारों की ओर से पिंटू गुप्ता का कहना था शहर में अतिक्रमण हटाने का काम नगर निगम का है रेलवे इसमें हस्तक्षेप क्यों कर रही है। वहीं पुलिस की ओर से भी कहना था कि शहर में कानून व्यवस्था को लेकर समस्या हो सकती है। इसलिए इस अभियान को रोका जाए। लेकिन रेलवे ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के अतिक्रमण हटाकर रहेंगे। फिलहाल हुआ अभियान को स्थगित कर लौट गए लेकिन कहा कि अभियान जारी रहेगा।