बाराबनी में बस पलटने से 20 घायल
सालानपुर । बाराबनी विधानसभा अंतर्गत नूनी मोड़ पर गुरुवार सुबह एक बस पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर बाराबनी थाना की पुलिस और एंबुलेंस की टीम पहुंच गई।घटना में 20 सवारी घायल हुआ है। आपको बता दें कि यह बस गौरांडी से आसनसोल की तरफ आ रही थी। उसी दौरान अनियंत्रित होकर नूनी मोड़ पर यह बस पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत बाराबनी थाना की पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया गया। घटना में 20 लोगों के घायल होने की सूचना है, आसनसोल जिला अस्पताल में कुछ लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।