निगम के विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई एक समीक्षा बैठक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के नई बिल्डिंग के सभागार में गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। यहां मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, वसीमउल हक के अलावा नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया भी मौजूद थे। इनके अलावा जल, सैनिटरी और इंजीनियरिंग विभाग के तमाम अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए आसनसोल के 106 वार्डों में निकासी व्यवस्था के मद्देनजर चर्चा की गई। बैठक में यह कहा गया कि बरसात के मौसम के आने से पहले ही सभी नालों की साफ-सफाई की जा रही है। हाई ड्रेन की सफाई का काम भी शुरू हो चुका है। बैठक में फैसला हुआ कि बारिश के मौसम के आने से पहले ही हाई ड्रेनों की साफ-सफाई पूरी करने के लिए मैन पावर भी बढ़ाया जाएगा। लोगों के घर घर जाकर कचड़ा संग्रह करने के लिए भी अगले महीने से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही विधवा और वृद्धा पेंशन सहित अन्य पेंशन के लिए भी कुछ कोटा खाली है। लोगों से उस कोटा में आवेदन करने के लिए अनुरोध किया गया। इसके साथ ही नगर निगम की तरफ से चलाए जा रहे मां कैंटिनों की संख्या बढ़ाने पर भी फैसला हुआ। बैठक में यह फैसला हुआ कि बहुत जल्द 15 और नए मां कैंटीन खोले जाएंगे। आपको बता दें कि नगर निगम की तरफ से जो मां कैंटिन चलाए जाते हैं वहां महज 5 रुपए में लोगों को पेट भर भोजन कराया जाता है। वहीं निगम क्षेत्र के सभी स्ट्रीट लाइट लाइट को दुरुस्त किया जा रहा है।