रेलवे स्टेशनों पर की जा रही घोषणा अफवाहों पर ध्यान न दें, अफवाहें फैलाने से बचें
आसनसोल । रेलवे की संपत्ति राष्ट्र की तथा जन साधारण की संपत्ति है। इसकी सुऱक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। भारतीय रेल जनता से यह अपील करती है कि रेल संपत्ति की सुरक्षा करने में हमारी मदद करें। विगत कुछ समय में कुछ शरारती तत्वों द्वारा रेल संपत्ति को निशाना बनाया गया है। अधिकतर राज्यों में जनता द्वारा संयम बरता गया है, परन्तु कुछ राज्यों में रेल संपत्ति की तोड़ फोड़ तथा आगजनी की घटनाएं हुई है जिसमें आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं और गिरफ्तारी भी लगातार की जा रही है। विदित हो कि इस प्रकार के आपराधिक मामले में किसी व्यक्ति के संलिप्त होने पर किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी के लिए वे अपात्र माने जायेंगे। आपसे पुनः अनुरोध है कि हमारी इस मुहिम में हमारी सहायता करें। अफवाहों पर ध्यान न दें, अफवाहें फैलाने से बचें तथा अफवाह फैलाने वालों के बारे में हमें तुरन्त सूचित करें।