रामनगर बालू बंकर में निजी सुरक्षा गार्डों पर हमला करने एवं बंदूक छीनने मामले में बंदूक सहित एक गिरफ्तार
कुल्टी । कुल्टी के बराकर फाड़ी अंतर्गत रामनगर बालू बंकर में निजी सुरक्षा गार्डों पर हमला करने एवं उनके बंदूक छीनने के आरोप में कुल्टी थाना की बराकर फाड़ी पुलिस ने झारखंड के टुंडी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के एसीपी सुकांत बनर्जी ने सोमवार शाम कुल्टी थाना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड द्वारा लूटी गई बंदूक को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि बीते 5 जून को बराकर के रामनगर में एक बालू बंकर पर निजी सुरक्षा गार्डों पर अपराधियों के एक समूह ने हमला किया था। पिंटू बाउरी सुरक्षा गार्ड को पीटा गया था। वहीं एक सुरक्षा गार्ड की बंदूक छीन लिया था। घटना के 14 दिन बाद पुलिस ने झारखंड के टुंडी से ललन बस्की नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बंदूक बरामद की गई है। इस संदर्भ में एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी ने कहा कि लूटी गई बंदूक महज 14 दिनों में बरामद कर ली गई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस जांच कर रही है, बाकी अपराधी भी बहुत जल्द पकड़ लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मीयों का कहना था कि 15- 20 अपराधी थे लेकिन पकड़े गए आरोपी का कहना है कि वह लोग 13 अपराधी थे। उन्होंने बताया कि अपराधी बालू बंकर से बहुत कीमती केबल काटने आये थे। अपराधी केबल काटने नहीं सके। अन्य अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।