आसनसोल मंडल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में डीजल शेड अंडाल में योग आधृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न
आसनसोल । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेल स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के प्रति अधिकारियों और कार्मिकों को जागरूक बनाने के उद्देश्य अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में डीजल शेड अंडाल के प्रशिक्षण केंद्र में योग के विविध आयामों पर आधारित कार्मिकों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई। मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा और अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी-सह-अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस सुरुचिपूर्ण और प्रेरक प्रतियोगिता का भरपूर आनंद डीजल शेड के कार्मिकों ने उठाया। प्रशिक्षण केंद्र डीजल में सुबह में सबसे पहले योग-प्रशिक्षक के नेतृत्व में अधिकारी, वरिष्ठ प्रशिक्षक और कार्मिकों ने योगासन किया। तदुपरांत राजभाषा अधिकारी डाॅ. मधुसूदन दत्त के संचालन में योग-आधृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई। पावर प्वाइंट के जरिए बहुपयोगी प्रश्नों की तारतम्यता और राजभाषा अधिकारी डाॅ. दत्त की सशक्त प्रस्तुति का प्रतिभागी अधिकारी और कार्मिकों पर खास प्रभाव पड़ा। राजभाषा टीम के नेतृत्व में यह प्रतियोगिता उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजभाषा विभाग के दिलीप कुमार पासवान और संजय राऊत की अहम् भूमिका रही।