ऑल इंडिया पुलिस सेवा सामाजिक संस्था की एक बैठक
आसनसोल । रविवार को रेलवे ऑफिसर क्लब में ऑल इंडिया पुलिस सेवा सामाजिक संस्था की एक बैठक की गई। बैठक मे संस्था के राष्ट्रीय महासचिव आकाश निगम, जिला अध्यक्ष अमित सिंह, जिला महासचिव राजन सिंह एवं अन्य जिला एवं राज्य के पदाधिकारी मौजूद थे। जिला महासचिव राजन सिंह ने कहा की पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय और भरोसा बढ़ाने का काम हमारी संस्था की प्राथमिकता है। हमारे देश की पुलिस भी देश की सेना की तरह ही हमारी रक्षा करती है। हमलोगों को पुलिस का साथ और सम्मान देना चाहिए तभी अपराध पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है। पुलिस को भी पब्लिक की शिकायतों को नम्रता पूर्वक सुनना चाहिए। यह तभी सम्भव है जब पुलिस पब्लिक का रिश्ता मजबूत और भरोसेमंद हो। मौके पर हामिद खान, महबूब खान, रियाज ग़ज़ब, बलराम गोंड, अजय सिंह आदि मौजूद थे।