बर्नपुर मिड टाउन क्लब का क्लब उत्साह व मेगा लक्की ड्रॉ संपन्न
बर्नपुर । बर्नपुर मिड टाउन क्लब कमेटी की ओर से रविवार की शाम क्लब परिसर में वार्षिक कार्यक्रम क्लब उत्सव व मेगा लक्की ड्रॉ का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गापुर एवं बर्नपुर स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे। इस दौरान उनके साथ अतिथियों में आईएसपी के ईडी (वर्क्स) दीप्तेंदू घोष, ईडी (प्रोजेक्ट ) सुरजीत मिश्रा, ईडी ((एचआर) यूपी सिंह उपस्थित थे। इसके साथ अन्य अतिथियों में क्लब के निदेशक सह इंटक नेता हरजीत सिंह, विजय सिंह, अजय राय, अशोक श्रीवास्तव, एटक के उत्पल सिन्हा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अतिथियों ने लक्की ड्रॉ बॉक्स से उपहार पाने वाले सदस्यों की पर्ची निकाली। वहीं कार्यक्रम के दौरान क्लब सदस्य के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह ने कहा कि आईएसपी के कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए आईएसपी प्रबंधन के सहयोग से बर्नपुर मिड टाउन क्लब का निर्माण किया गया। वर्तमान में क्लब सदस्यों की संख्या 450 है। साथ ही उन्होंने क्लब में क्लब सदस्य के बच्चों को दिए जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण पर प्रकाश डालने के साथ क्लब की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहली बार आयोजित इस मेगा लक्की ड्रॉ में चयनित 120 क्लब सदस्यों को आकर्षक उपहार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने क्लब सदस्यों के लिए प्रस्तावित स्विमिंग पूल तथा जिम का निर्माण शीघ्र करने के लिए निदेशक प्रभारी से आग्रह किया। वहीं निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में क्लब का संचालन सुचारु रूप से किए जाने की सराहना करने के साथ। क्लब की गतिविधियों तथा बच्चों को दिए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण की सराहना की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि क्लब में आगामी वार्षिक कार्यक्रम के पूर्व ही स्विमिंग पूल तथा जिम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर मेगा लक्की ड्रॉ विजयी प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्लब कमेटी के पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में सदस्य व उनके परिजन मौजूद थे।