25 दिसंबर से आरंभ होगा वार्ड नं 82, 83 होम लीग क्रिकेट टूर्नामेट
बर्नपुर । आलमनगर क्रिकेट क्लब द्वारा आलमनगर वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से वार्ड नं 82 , 83 होम लीग क्रिकेट टूर्नामेट का आयोजन रहमत नगर स्थित डायमंड ग्राउंड में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ आगामी 25 दिसंबर से होगा। टूर्नामेंट के प्रायोजक स्नैपी है। इसे लेकर आयोजक कमेटी की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। आयोजक कमेटी के पदाधिकारी सैयद अलीमुद्दीन इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते तीन साल से होम लीग क्रिकेट टूर्नामेट का आयोजन काफी शानदार तरीके से किया जा रहा है। इस होम लीग क्रिकेट टूर्नामेट में वार्ड नं 82 तथा 83 की कुल 16 टीम हिस्सा ले रही हैं। साथ ही आयोजक कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों ने डायमंड ग्राउंड का बेहतर तरीके से विकास करने के लिए आईएसपी प्रबंधन को सहयोग करने की अपील की। इस दौरान आयोजक कमेटी के सैयद अलीमुद्दीन इकबाल के साथ मोहम्मद फैज आलम अंसारी, शादाब अहमद, मोहम्मद शमशाद आदि उपस्थित थे।