नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन घंटा बजकर विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी सचिन राय ने किया
आसनसोल । आसनसोल ग्राम क्रिकेट कमेटी की ओर से आसनसोल के रामसायार मैदान में रविवार 11 वें गौर चंद्र राय और नित्यानंद राय स्मृति नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आसनसोल के विशिष्ट व्यवसायी और समाजसेवी सचिन राय ने घंटा बजाकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता को दिवंगत रतन टाटा की याद में किया है। इस मौके पर आसनसोल ग्राम क्रिकेट कमेटी से जुड़े तमाम सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर सचिन राय ने कहा कि आज का युवा खेलकूद के मैदान से दूर होता जा रहा है, जो भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना है तो ज्यादा से ज्यादा खेलों की तरफ रुझान पैदा करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक समय फुटबॉल में बंगाल का दबदबा हुआ करता था। लेकिन आज भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में बंगाली फुटबॉल प्लेयर न के बराबर है। वही हाल क्रिकेट में भी है ऐसे में अगर बंगाल को खेलकूद के क्षेत्र में अपने पुराने गौरवशाली इतिहास को फिर से जीवंत करना है तो युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेल के मैदान की तरफ रुख करना होगा और इस तरह के आयोजन उस दिशा में बहुत कारगर साबित होंगे उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को आयोजन करने के लिए आसनसोल ग्राम क्रिकेट कमेटी का हर सदस्य पूरे साल पसीना बहाता है किस तरह से मैदान को खिलाड़ियों के लिए बेहतर किया जाए किस तरह से खिलाड़ियों को और बेहतर माहौल दिया जाए। इसको लेकर आसनसोल ग्राम क्रिकेट कमेटी का हर सदस्य सोचता है और यही वजह है कि पिछले 11 वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि इस साल भी अन्य सालों की तरह इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन होगा और उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामना दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि इस साल आयोजकों ने इस प्रतियोगिता को दिवंगत रतन टाटा के नाम किया है। उन्होंने कहा कि रतन टाटा भले ही टाटा वाणिज्यिक साम्राज्य के उत्तराधिकारी थे। लेकिन उन्होंने भी काफी मेहनत की है। उन्होंने भी काफी संघर्षों के बाद जीवन में सफलता पाई थी। इसलिए रतन टाटा जैसे महान व्यक्तियों से प्रेरणा लेकर आज के युवा को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की हिम्मत करनी चाहिए।