स्वस्थ स्वराज सम्मान के साथ मुफ्त स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का किया गया आयोजन
बर्नपुर । बर्नपुर मिड टाउन क्लब में नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर ‘आसनसोल फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन’ ने मिडवेस्ट हॉस्पिटल एंड मेडिकल इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक “स्वस्थ स्वराज सम्मान” (डॉक्टरों के लिए पुरस्कार समारोह) के साथ एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन द्वारा 50 से भी अधिक चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। डॉ गौरव देवघरिया (चिकित्सा अधिकारी बर्नपुर अस्पताल, डॉ गार्गी (चिकित्सा अधिकारी, बर्नपुर अस्पताल), डॉ नेरुपमा कौर (ईएसआई अस्पताल) तीन डॉक्टरों ने मुफ्त जांच और परामर्श शिविर का संचालन किया। आयोजन के दौरान डॉक्टर्स द्वारा डॉ. बिधान चंद्र राय की तस्वीर पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी और उसके बाद उपस्थित चिकित्सकों को उत्तरीय ओढ़ाकर, गुलाब का फूल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनजीओ के संस्थापक और सचिव परमजीत सिंह ने कहा, “हमें खुशी है कि हमारे निमंत्रण पर इतने सारे चिकित्सक आए। चिकित्सक हमारे समाज की रीढ़ हैं, वे जितना पाते हैं उससे अधिक के लायक हैं, इसलिए हमारी फ़ाउंडेशन ने शुक्रवार अपना छोटा सा हिस्सा किया था। हमारे अध्यक्ष डॉ रमन राज और उपाध्यक्ष डॉ एसएन झा ने जरूरतमंद लोगों को मुफ्त सेवा देना चाहते थे, इसलिए उनके मार्गदर्शन में यह सब संभव हुआ। खुशी है कि हम समाज में योगदान दे पा रहे है, हम भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे। डॉ.सुशांत सिन्हा (सीएमओ बर्नपुर अस्पताल) डॉ. जितेंद्र पांडेय, डॉ. बिस्वजीत मंडल, हरजीत सिंह (उपाध्यक्ष), डॉ. शलिंडरा कुमार सिंह, कवलजीत सिंह, अमरीक सिंह, अजय राय, श्रीकांत साव, बिप्लब मांझी, श्रादुल ठाकुर, चरणजीत सिंह, आतिश सिन्हा, अभिषेक गुप्ता अभिषेक अग्रवाल (ऑपरेशनल हेड मिडवेस्ट हॉस्पिटल) और अन्य चिकित्सक और सदस्य उपस्थित थे।