मारवाड़ी महिला समिति की ओर से आगामी 3 जुलाई को लगायी जाएगी सावन मेला
आसनसोल । अब जबकि कोरोना का प्रकोप अब उतना नहीं रहा। विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई कार्यक्रमों का फिर से आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आसनसोल क्लब में 3 जुलाई को सावन मेला का आयोजन किया गया है। उक्त बात की जानकारी मारवाड़ी महिला समिति के मधु डुमरेवाल ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी 3 जुलाई की सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होकर यह मेला रात साढ़े आठ बजे तक चलेली। मेला में फैशन स्टाईल, घर के सजावट के आधुनिकतम साजो सामान की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इतना ही नहीं विभिन्न व्यंजन सावन मेला में आने वाले लोगों का स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि यहां कुल 45 स्टॉल लगाए जाएंगे जिनमें विभिन्न डिजाइन के परिधान बेडसीट, घर की सजावट के सामान के अलावा रंग बिरंगी राखियां, गहने आदि के भी स्टॉल लगाए जाएंगे। कई स्टालों में लज्जतदार व्यंजन भी उपलब्ध होंगे। बच्चों के लिए भी इस मेला में विभिन्न प्रकार के गेम्स नि:शुल्क चित्रकारी जैसे कार्यक्रम रहेंगे। जिनमे बच्चे हिस्सा लेकर पुरस्कार जीत सकते हैं। साथ ही यहां नि:शुल्क लॉटरी कूपन और इनाम की भी व्यव्स्था हैं जिसमें भाग लेकर लॉकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार जितने का भी मौका है। उन्होंने बताया की बीते दो वर्ष की मुश्किलों से उबरने के लिए आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति द्वारा इस मेले का आयोजन किया गया है।