गिरमिट के एक निजी कारखाना में किया गया पौधा रोपण
आसनसोल । रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी की ओर से पौधारोपण किया गया। आसनसोल के गिरमिट कोलियरी स्थित एक प्राइवेट कारखाना परिसर में पौधारोपण किया गया। मौके पर रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी के अध्यक्ष विवेक बर्णवाल, सचिव अजय मखरिया, कोषाध्यक्ष अनूप केडिया, पूर्व अध्यक्ष जिग्नेश पटेल, सदस्य, अंकित खैतान, विशाल गोयल, तनुजा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, भावना पटेल, स्वेता केडिया, राजीव पटेल, मीठी बर्णवाल, निकिता खैतान, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी के अध्यक्ष विवेक बर्णवाल ने कहा कि संस्था की ओर से लगातार विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करता रहता है। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों छायादार एवं फलदार पौधा लगाया गया। वहीं उन्होंने कहा कि प्राइवेट कारखाना के मालिक ने दायित्व लिया कि जब तक पौधा बड़ा नहीं होता है। उसकी देखभाल करेंगे।