श्रीश्याम दादी मंदिर में मनाया गया झुलनउत्सव
कुल्टी । कुल्टी के नियामतपुर स्थित श्रीश्याम दादी मंदिर में शनिवार श्री श्याम बाबा का झुलनउत्सव धूमधाम से मनाया गया। उमा लहरी ने अपने प्यारे प्यारे भजनों से उपस्थित भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर झुमरी तलैया, झरिया, बर्दवान सहित विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला मंडल के सदस्याएं झुलनउत्सव का आनंद उठाया। सभी ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न इलाकों के श्याम मंडल के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक बेनेटिया, शक्ति बोहरा, मिठू अग्रवाल, जय किशन अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विशाल शर्मा, विवेक जिंदल सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।