आसनसोल नगर निगम के 85 नंबर वार्ड की टीएमसी महिला कर्मियों ने गुरदास चटर्जी को किया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 85 नंबर वार्ड की टीएमसी महिला समिति की लगभग 50 सदस्यों ने बुधवार को आसनसोल नगर निगम में खेलकूद व सांस्कृतिक विभाग के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी को गुलदस्ता देकर और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर 85 नंबर वार्ड अध्यक्ष बबली पाल, सीमा साहा, छंदा मालाकार, मिठू दे, बोनी दास सहित तमाम महिलाएं उपस्थित थी। इस मौके पर बबली दास ने कहा कि एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी को आज उन्होंने सम्मानित किया। उनको कल क्रीड़ा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे वह बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि गुरुदास चटर्जी हमेशा लोगों के साथ रहते हैं और खासकर महिलाओं के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं। ताकि उनकी हर समस्या का समाधान किया जा सके।यही वजह है कि आज उन्होंने गुरुदास चटर्जी को सम्मानित किया। वहीं गुरदास चटर्जी ने भी 85 नंबर वार्ड की टीएमसी महिला समिति के सदस्यों को उन्हें सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि सबको साथ लेकर आगे चलना है। यही ममता बनर्जी के आदर्श है और सबको ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए ही लोगों की सेवा करनी है। हर वार्ड में ममता बनर्जी द्वारा लोगों की भलाई के लिए जो योजना शुरू की गई हैं। उन को अमलीजामा पहनाने में मदद करनी है।