आसनसोल नगर निगम के 79 नंबर वार्ड की महिलाओं ने की मेयर बिधान उपाध्याय को सौंप ज्ञापन
आसनसोल । नगर निगम के 79 नंबर वार्ड अंतर्गत बर्नपुर के शांतिनगर इलाके की कुछ महिलाओं ने मेयर से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपी। इस संदर्भ में इन महिलाओं की एक प्रतिनिधि मीठू दास गुप्ता ने बताया कि उनके इलाके में कई समस्याएं हैं जिनका समाधान अब तक नहीं निकाला जा सका है। उन्होंने बताया कि उनको गेहूं का स्लिप तो मिला है, लेकिन उनको अब तक गेहूं नहीं मिला है। वहीं उन्होंने पानी की आपूर्ति को लेकर भी अपनी परेशानी को उजागर की। इनका कहना है कि इनको ठीक से पानी भी नहीं मिल रहा है। जिससे इस भीषण गर्मी में तकलीफ उठानी पड़ रही है। उन्होंने स्थानीय पार्षद सीमा मंडल पर आरोप लगाया कि वह कुछ भी नहीं कर रही हैं और उनकी समस्याओं की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सीमा मंडल 79 नंबर वार्ड में उन व्यक्तियों को तरजीह दे रही हैं। जिन्होंने चुनाव के दौरान भाजपा और माकपा के लिए काम किया था। मिठू दास गुप्ता ने बताया कि मेयर ने उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकाल लिया जाएगा।