आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस से कछुआ बरामद
आसनसोल । चितरंजन रेलवे स्टेशन में एएसआई आरपीएफ नरेंद्र कुमार 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 20 कछुआ बरामद की। सूत्रों के अनुसार आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली कि इस ट्रेन में कछुआ की तस्करी हो रही है। उसी दौरान चितरंजन आरपीएफ टीम जांच अभियान चलाकर आजमगढ़ कोलकाता ट्रेन जब चितरंजन स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची। जांच के दौरान बाथरूम के पास एक लावारिस बैग पाया गया। जब बैग को खोला गया तो देखा गया उसमें 20 जिंदा कछुआ है। वहीं मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया। सभी कछुआ को थाना में लाकर उसकी जांच करके असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एन कुमार ने जामताड़ा वन विभाग को सौंप दिया।