हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन शराब बरामद
चितरंजन। चितरंजन आरपीएफ गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन में छापामारी कर शराब जब्त किया। सूत्रों के अनुसार सीआईबी के सब इंस्पेक्टर रोबिन विश्वास और उनके टीम आसनसोल से ही जांच करते ट्रेन जब चितरंजन प्लेटफार्म नंबर 3 पर रुकी तो छापामारी के दौरान जेनरल बॉगी के बाथरूम के पास दो बैग रखा हुआ था। जिसे शक होने के कारण बैग को खोला गया तो देसी शराब और अंग्रेजी शराब उस बैग में भरा मिला। मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया।सभी शराब की कीमत 15 हजार 200 रुपया बताया। सभी को जप्त कर के जामताड़ा के एक्साइज डिपार्टमेंट को सौंप दिया।