हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
कुल्टी । कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फांड़ी के विश्वकर्मा नगर क्षेत्र में बिकास सिंह नाम का एक व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा था। नियामतपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर कारतूस से भरी 7 एमएम की पिस्टल बरामद की है। आरोपी विकास सिंह को रविवार आसनसोल जिला न्यायालय भेजा गया। जांच के उद्देश्य से उसकी सात दिन की पुलिस हिरासत की अपील की गई।