शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के आरोप में भाजपा का पथावरोध
बर्नपुर । शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए रविवार चित्रा मोड़ के पास भाजपा दक्षिण मंडल 1 की तरफ से पथावरोध किया गया। भाजपा की तरफ से इस अभियान का नाम चोर धरो जेल भरो का नाम दिया गया है। तकरीबन 40 मिनट तक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र मोड़ पर अवरोध किया तथा पार्थ चटर्जी सहित टीएमसी और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इन्होंने हाथों में तख्तियां थाम रखी थी जिनमें राज्य सरकार विरोधी नारे लिखे हुए थे। 40 मिनट तक अवरोध चलने के बाद पुलिस ने आकर इनको हटा दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्थ चटर्जी की तस्वीर भी जलाई। इस मौके पर भाजपा मंडल 1 अध्यक्ष पंकज, जिला ओबीसी अध्यक्ष अमिताभ गोराई, जिला के अल्पसंख्यक सेल के जनरल सेक्रेटरी अनमोल सिंह, मंडल के जनरल सेक्रेटरी सोमनाथ मंडल तथा विद्युत कर्मकार यहां उपस्थित थे।