शादी के 50 वर्ष में प्रवेश करने की खुशी में किया गया पूजा-अर्चना, अतिथियों को प्रसाद के रूप भोग खिलाया गया
आसनसोल । आसनसोल महावीर स्थान समिति के सचिव अरुण शर्मा की शादी की 50वीं साल में प्रवेश करने की खुशी में शनिवार संध्या निरंजन पंडित, कृष्णा पंडित, सौरव मिश्रा द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना की गई। मंदिर परिसर में ही धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया जहां पर विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच इस दंपति के शादी के 50 वर्ष में प्रवेश करने की खुशी एवं 50वीं सालगिरह की बधाई और आशीर्वाद दिया गया। इसके साथ ही पति पत्नी दोनों के दीर्घायु की कामना की गई। इस मौके पर यहां मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से सुदीप अग्रवाल, कुणाल भूत, अभिषेक केडिया, आनंद पारीक, संदीप दारूका ने गुलदस्ता देकर बधाई के साथ शुभकामनाएं दिया। वहीं आमंत्रित अतिथियों में सज्जन भूत, कृष्ण प्रसाद, पुनीत संतोरिया, निर्मल बजाज, मुकेश शर्मा, प्रेम गुप्ता, प्रेमचंद्र केशरी, टुनटुन गाड़िया, महेश शर्मा, भुनेश्वर गुप्ता, अभिषेक बर्मन, मनीष भगत, मुंशी शर्मा, क्रिश शर्मा, राहुल शर्मा, प्रकाश अग्रवाल सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने दंपति को 50वीं सालगिरह की बधाई दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि दोनों ही दीर्घायु हो और इनका यह दांपत्य जीवन हर वर्ष इसी प्रकार से सालगिरह मनाए। इस मौके पर सभी आमंत्रित अतिथियों को प्रसाद के रूप भोग खिलाया गया। वहीं दूसरी ओर जीटी रोड स्थित तृणमूल कार्यालय में तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु ने अरुण शर्मा की 50वीं सालगिरह में प्रवेश करने की खुशी में केक काटकर सभी को खिलाएं एवं अरुण शर्मा को दीर्घायु होने के साथ शुभकामनाएं दिया। आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी आईसी कोशिश कुंडू ने गुलदस्ता देकर अरुण शर्मा को शुभकामनाएं दी।