अवधूत देवीदास के मानव सेवा दल की ओर से दी जा रही नि:शुल्क सेवा, हो रहा गुरुजी का कीर्तन एवं गुरु चालीसा पाठ
आसनसोल । आसनसोल के लोको स्टेडियम में रेलवे की ओर से ग्रुप डी का फिजिकल जांच किया जा रहा है। इसे लेकर विभिन्न राज्य से बच्चे फिजिकल जांच के आ रहे है।यह जांच 7 दिनों तक चलेगा। इसी क्रम में राजस्थान से 200 बच्चे फिजिकल जांच के लिए प्रत्येक दिन आसनसोल आ रहे है। आसनसोल के जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर परिसर में अवधूत देवीदास के मानव सेवा दल की ओर से रोजाना इन बच्चों को खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है जो नि:शुल्क सेवा दी जा रही है। वहीं मानव सेवा दल गुरुजी अवधूत देवीदास की याद में आईपीएस कोलकाता एलएन मीणा, सीपीओ दिल्ली केपी मीणा, आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, आसनसोल मंडल रेल के एडीआरएम एमके मीणा एवं आसनसोल के समस्त मीणा परिवार नि:शुल्क सेवा में लगा हुआ है। वहीं रोजाना गुरुजी का कीर्तन एवं गुरु चालीसा का पाठ हो रहा है।