राजद नेता नंद बिहारी यादव मेयर बिधान उपाध्याय से जल आपूर्ति संकट समाधान हेतु मिले
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के रेलपार इलाका विशेषकर वार्ड संख्या 29 हिंदी भाषी बाहुल्य है। यहां जल आपूर्ति के घोर संकट अभी से ही खड़े हो गए हैं। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। इस वार्ड के वार्ड पार्षद रामकिशन डंगाल कंबल वितरण के कारण पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है। इस वार्ड की जनता जल के यह त्राहिमाम स्थिति में खड़ी हो गई है। क्षेत्र के कई महिलाएं विशेषकर उन गरीब दलित पिछड़े समाज की है जो रोज कमाने खाने वाले लोग है। वैसे परिवार के लोग आज राजद नेता नंद बिहारी यादव उनके घर पर मुलाकात की और जल की समस्या से मिलान कराने के लिए पहल करने की मांग की। इसी संदर्भ में राजद नेता ने आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय से मुलाकात की और वार्ड संख्या 29 सहित विभिन्न पार विशेषकर हिंदी भाषी इलाकों में पानी की बहुत ही किलत है। उन्होंने बताया और नगर निगम द्वारा जो जल आपूर्ति के पद्धति है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और उन्होंने जल्द से जल्द जल संकट को दूर करने की मांग की। इस पर मेयर बिधान उपाध्याय अभिलंब रेलपार में पेयजल आपूर्ति करने वाले अभियंता से फोन पर बात की और उन्हें बुलाकर इस इलाके के जल आपूर्ति सिस्टम को देखने को कहा और उन्होंने राजद नेता को आश्वासन दिया कि जितना जल्द हो सकेगा जल संकट से दूर करने के लिए सारे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।