बाराबनी विधायक कप के फाइनल में पानुरिया ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
बाराबनी । बाराबनी गोराण्डी आजाद स्पोर्टिंग क्लब की पहल पर आयोजित तीन दिवसीय विधायक टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट कप 2023 के ग्रेंड फाइनल मैच बुधवार दोमहानी इलेवन एवं पानुरिया इलेवन के बीच हकीम पारा क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। ग्रेंड फाइनल में पानुरिया इलेवन ने दोमहानी इलेवन को हराते हुए टूर्नामेंट कप अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट विजेता टीम को 30 हजार रुपए, ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 20 हजार रुपए, ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। साथ ही टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करने वाले मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द फाइनल मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत अन्य पुरस्कार दे कर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। खेल में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबनी ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष असित सिंह, पंचायत सदस्य रंजीत साव, गोराण्डी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक तुषार कांति बनर्जी समेत अन्य उपस्थित थे।