7 नम्बर बोरो के चैयरमैन शिवानंद बाउरी को किया गया सम्मानित
आसनसोल । युवा टीएमसी पार्षद शिवानंद बाउरी बोरो 7 का चेयरमैन बनाया गया है। इसे लेकर उनके समर्थकों में भारी खुशी देखी जा रही है। इसी क्रम में बर्नपुर के मस्जिद रोड स्थित तृणमूल भवन में बर्नपुर इलाके के टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा उनको सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कहा की शिवानंद बाउरी को सात नंबर बोरो का चेयरमैन बनाए जाने से इस क्षेत्र के सभी टीएमसी कार्यकर्ता बेहद खुश है। उनका पूरा विश्वास है कि जिस तरह से शिवानंद बाउरी ने अब तक पार्षद के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। चेयरमैन बनने के बाद भी वह अपनी जिम्मेदारियों को और भी अच्छे से निभाएंगे और सभी 14 वार्डों में विकास कार्यों को तेजी से संपन्न करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ टीएमसी नेता प्रबोध राय, पूर्णेन्दु चौधरी, उत्तम चक्रवर्ती, ओमियो राय, नरोत्तम मुखर्जी, संदीप गुप्ता, विनोद सिंह, अंकुर घोष सहित बड़ी संख्या में स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे।