राजभाषा पखवाड़ा-2021 के अंतर्गत अधिकारियों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
आसनसोल । आसनसोल मंडल में राजभाषा पखवाड़ा-2021 का समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों और कार्मिकों को राजभाषा के प्रति जागरुक करने के लिए इसके अंतर्गत अनेक प्रकार के रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा की अध्यक्षता और अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी-सह-वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक मनीष के मार्गदर्शन में अधिकारी वर्ग के हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस सुरुचिपूर्ण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को पावर प्वाईंट के जरिए डॉ. मधुसूदन दत्त, राजभाषा अधिकारी द्वारा संचालित किया गया। राजभाषा नियम व अधिनियम, सामयिकी, भारतीय रेल संबंधी और ऑडियो-विजुअल क्लिप सहित कुल 40 प्रश्नों की प्रस्तुति की गयी। शाखा अधिकारियों और अन्य अधिकारियों सहित कुल 24 अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक इस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया। मंडल रेल प्रबंधक श्री शर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में राजभाषा टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मनीष/अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी पूरे सक्रिय होकर राजभाषा पखवाड़ा का बड़ा अच्छा मार्गदर्शन कर रहे हैं। मुझे पता नहीं था कि राजभाषा की टीम इतने शानदार ढंग से इस प्रकार की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर पाएगी। इसमें उपस्थित होकर मुझे बड़ा ही आनंद आया और मुझे गौरव का अनुभव हो रहा है कि मैं इस समारोह का हिस्सा बन सका। इस प्रतियोगिता हेतु प्रश्नों का चयन भी काफी स्तरीय है ओर पावर प्वाईंट भी बेहद अच्छा बन पड़ा है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एम.के.मीना एवं शाखा अधिकारियों सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। डॉ. मधुसूदन दत्त, राजभाषा अधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ अधिकारी वर्ग हेतु आयोजित यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसी परिप्रेक्ष्य में ध्यातव्य है कि बीते 6 सितम्बर को कर्मचारी वर्ग के लिए भी राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन मंडल कार्यालय में अवस्थित दामोदर सभा कक्ष में संपन्न हुआ था, जिसमें मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालयों से 41 कार्मिकों ने भाग लिया था।