बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम से हमला, राज्यपाल ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की बैरकपुर सीट से सांसद अर्जुन सिंह के घर पर क्रूड बम से हमला किया गया है। घटना बुधवार सुबह हुई है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सांसद के घर पर हुए हमले को लेकर कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है। राज्यपाल ने कहा है कि ऐसी घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फरेंसिक टीम के साथ मिलकर अपनी पड़ताल शुरू की। इस दौरान घर के आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई। हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
राज्यपाल ने उठाए कई सवाल
अर्जुन सिंह के घर के बाहर हुए धमाकों पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कानून व्यवस्था के इंतजामों को घेरा। राज्यपाल ने अपने ट्वीट में लिखा,’पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं दे रही है। सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम विस्फोट होना चिंताजनक और कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ा सवाल है। मैं इस मामले में बंगाल पुलिस की ओर से तत्कालिक कार्रवाई की उम्मीद करता हूं। उनकी (अर्जुन सिंह) की सुरक्षा का मुद्दा पहले भी उठाया जा चुका है।