आसनसोल नगर निगम के 43 नम्बर वार्ड में पानी और साफ सफाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 43 नंबर वार्ड अन्तर्गत स्थानीय लोगों ने बुधवार को पीने के पानी और सफाई की मांग के समर्थन में माकपा एक नंबर एरिया लोकल कमिटि के बैनर तले आसनसोल नगर निगम के सामने विक्षोभ प्रदर्शन किया। इसके उपरांत आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मोइतरी दास, खलील खान मो. ईलियास, आरएन निमाई खां, ईमरान आलम, मो.रिजवान, ज्योतिमय बैनर्जी, मकसूद आलम सहित 43 नंबर वार्ड के तमाम बाशिंदे उपस्थित थे। इस संदर्भ में मैईत्री दास ने कहा कि माकपा की तरफ से 43 नंबर वार्ड में घर घर
. जाकर इलाके की समस्याओं को लेकर हस्ताक्षर लिया गया था। इसे लेकर आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी से बात की गई । उन्होंने कहा कि टीएमसी के राज में दिखावा ज्यादा किया जाता है। ऐसा करके वह अपनी सारी नाकामियों को ढकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि निगम की तरफ से उनको आश्वासन दिया गया है कि वह इस मामले में जानकारी ले रहे हैं। मैइत्री दास ने कहा कि 43 नंबर वार्ड में पीने के पानी कि भारी समस्या है। समय से पानी की आपूर्ति नहीं होती। नल में पानी की आपूर्ति होती भी है तो बहुत कम समय के लिए। इसके साथ ही साफ सफाई भी सही समय पर नहीं होती है।
वहीं माकपा नेता मो. इमरान उर्फ माणी ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी समस्या पानी की है। समय पर पानी नहीं आती। आती भी है तो जल्दी चली जाती है। पानी का प्रेशर भी कम होता है। यही वजह है कि आज उन्होंने अमरनाथ चैटर्जी से मुलाकात की। अमरनाथ चैटर्जी ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगर इनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।