जामुड़िया के एक कारखाने में लगी आग कोई हताहत नहीं
जामुड़िया । जामुड़िया के औद्योगिक क्षेत्र धसल इलाके में लोहे की कास्टिंग कारखाना ईटीए मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार शाम आग लग गई। इस घटना में, कारखाने के अंदर के कई कीमती सामान और मशीने जलकर राख हो गई। हालांकि उस समय कोई श्रमिक न होने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कारखाने के अधिकारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। रानीगंज से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 45 मिनट में आग पर काबू पाया। कारखाने के अधिकारियों के मुताबिक आग में करीब 40 लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया। कारखाने के एक अधिकारी सौरव सराफ ने कहा कि भले ही भीषण आग लगी हो, लेकिन कारखाने में लोग नहीं थे जिससे एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दमकल के एक अधिकारी ने कहा कि उनको जैसे ही कारखाने में आग लगने की खबर मिली तो वह तुरंत आ गए। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कारखाने में हुए नुकसान का अबतक पता नहीं चल पाया है। वहीं कारखाने के एक अधिकारी देवाशिष बसु ने कहा कि गर्म तेल में कास्टिंग करते वक्त अचानक आग लग गई। कारखाने में उस वक्त किसी के न होने से जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन एक अनुमान के अनुसार 25 लाख का नुकसान हुआ है।