18 सूत्री मांगों को लेकर रैली कर जिला शासक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर सौंपा गया ज्ञापन
आसनसोल । ऑल इंडिया आदिवासी को-आर्डिनेशन कमेटी के आदिवासियों की विभिन्न संगठनों के बैनर तले 18 सूत्री मांगों को लेकर आसनसोल के बीएनआर मोड़ के पास स्थित रवीन्द्र भवन के सामने इकठ्ठा हुए। इसके बाद यह लोग रैली कर पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर जिला शासक को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के जमीन को भूमाफिया जमीन हड़प रहे है। उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन के अधिकार को सुनिश्चित करना होगा। जंगलों का विनाश
रोकना होगा। आदिवासियों को दी जाने वाली दलिल और पर्चा में जाति का उल्लेख करना, औद्योगिकरण के नाम पर आदिवासी गांवो के नीकट जमीन अधिग्रहण को रोकना, अवैध कोयला बालू खदान को बंद करने, आदिवासियों के पवित्र स्थल जोहर स्थान को पंजिकृत करने, आदिवासियों की जमीन को बेचने की अनुमति को रद्द करने, अयोद्धा पहाड़ के ठुडका परियोजना को रद्द करने, आदिवासियों के जोहार स्थान पर माफियायों द्वारा कब्जे को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांग पूरी नही की गई तो आने वाले समय में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों के हजारों लोग मौजूद थे।