तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती
दुर्गापुर । पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस का जिलाध्यक्ष पांडवेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को बनाया गया। दुर्गापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने इसकी घोषणा की। इस दौरान जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी सहित अन्य नेता मौजूद थे। इस दौरान जिला कमेटी के सदस्यों की भी घोषणा की गई। राज्य में इस वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर टीएमसी सुप्रीमो ने जिला की कमान पांडवेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के हाथों में ही सौंपी है। उन्होंने ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य जिला के सभी पंचायत सीट जीतकर दीदी को उपहार देना है। पार्टी ने जो टीम बनायी है सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे।