आसनसोल-गोंडा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेनों का विनियमन
आसनसोल । पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अन्तर्गत गोंडा स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 1 (लाईन संख्या 1) पर वाशेबल एप्रन कार्य के निष्पादन हेतु ट्रॉफिक ब्लॉक लगाया जायेगा, इसके फलस्वरूप निम्न ट्रेनों का संक्षिप्त समापन(शॉर्ट टर्मिनेशन)/संक्षिप्त प्रारंभ (शॉर्ट ओरिजिनेशन) किया जाएगा:
13509 आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस 18.04.2023, 25.04.2023, 02.05.2023, 09.05.2023, 16.05.2023 और 23.05.2023 (06 ट्रिप) को होने वाली यात्रा मऊ जंक्शन स्टेशन पर संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दी जाएगी।
13510 गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस 19.04.2023, 26.04.2023, 03.05.2023, 10.05.2023, 17.05.2023 एवं 24.05.2023 (06 ट्रिप) को होने वाली यात्रा मऊ जंक्शन स्टेशन से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ (शॉर्ट ओरिजिनेट) होगी।