चंकी सिंह को तृणमूल कांग्रेस का जिला सचिव बनाया गया, समर्थकों में भारी उल्लास
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया। जिला कमेटी के अध्यक्ष पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती को बनाया गया। जिला जिला कमेटी के विभिन्न पदों पर नेताओं को दायित्व दिया गया है। इसी क्रम में आसनसोल के वार्ड नंबर 40 के तृणमूल युवा नेता चंकी सिंह को जिला सचिव का दायित्व दिया गया है। इसकी सूचना समर्थकों में मिलने से भारी खुशी देखने को मिली। चंकी सिंह ने आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं उन्होंने बताया कि मंत्री मलय घटक और नरेंद्र चक्रवर्ती से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के आला अधिकारियों ने जिस विश्वास और भरोसे से उन्हें यह दायित्व दिया है। उस दायित्व पर खड़ा उतरेंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। जिन लोगों को अभी तक राज्य सरकार की लाभदायक योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। उनलोगो को दिलाने का भरपूर प्रयास करेंगे। पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने का प्रयास करूंगा। वहीं दूसरी ओर चंकी सिंह के चाहने वाले तृणमूल समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ सम्मानित किया उन्हें माला पहना कर भव्य रूप से सम्मानित किया गया।