अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है।
आचार्य महाश्रमण
13 अप्रैल सत्य लगने वाली बात को भी शांति के साथ प्रस्तुत करो आवेश अपने आप में असत्य ही है।