आसनसोल उषाग्राम क्षेत्र में ईडी के छापामारी से मचा हड़कंप
आसनसोल । झारखंड से संबंधित एक जमीन मामला को लेकर गुरुवार सुबह से आसनसोल में ईडी की छापामारी चल रही है। इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आसनसोल के ऊषाग्राम टीपी रोड इलाके में एक फ्लैट के बाहर झारखंड नंबर का एक वाहन खड़ा है जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है। सूत्रों के अनुसार वह वाहन ईडी के अधिकारियों का है जो सुबह से उक्त फ्लेट के नीचे खड़ा था। रांची के पूर्व डीसी रवि रंजन ईडी के रडार पर आए हैं। उनसे संबंधित मामले को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में छापामारी चल रही है। ईडी के टीम सुबह से ही झारखंड बिहार और बंगाल में छापामारी कर रही है। इसमें मुख्य रूप से जमीन दलालों के यहां छापामारी की जा रही है। छापामारी ऊषाग्राम टीपी रोड के उद्यानचल अपार्टमेंट निवासी प्रदीप बागची के घर में की गई है। फ्लेट में प्रदीप बागची न पाए जाने के बाद ईडी के अधिकारियों ने बहुत सारे कागजात जब्त कर साथ ले गए। अधिकारियों से पूछे जाने पर कुछ भी नहीं बताया। वहीं प्रदीप बागची को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है।