ऑटो और टोटो खरीदने के लिए लाइसेंस होना अनिवार्य
आसनसोल । शिल्पांचल में ऑटो और टोटो चलाने के लिए लाइसेंस के साथ ही खरीदने के लिए भी लाइसेंस अनिवार्य होने जा रहा है। इस संदर्भ में आईएनटीटीयूसी के नेता राजू आहलूवालिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह लंबे समय से आईएनटीटीयूसी के बैनर तले आंदोलन करते आ रहे हैं। उनकी मांग थी कि जिस तरह से ऑटो का पंजीकरण होता है। ऑटो चालकों को लाइसेंस लेना पड़ता है। वह एक निश्चित रूट पर ही ऑटो चला सकते हैं। ठीक उसी तरह टोटो को भी ड्राइविंग लाइसेंस लेना होगा। पंजीकरण कराना होगा तथा निश्चित रूट पर ही टोटो का परिचालन करना होगा। आखिरकार आरटीओ कार्यालय द्वारा यह प्रक्रिया शुरू की गई है और अब से टोटो को भी ऑटो की ही तरह सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। उन्होंने बताया कि राज्य की सरकार चाहती है कि सभी रोजगार कर सकें। क्योंकि टोटो चालक भी जरूरतमंद परिवारों से आते हैं। लेकिन हर चीज को एक सिस्टम के अनुसार करना होगा और उनको खुशी है कि उनकी लंबी लड़ाई रंग लाई और आरटीओ कार्यालय द्वारा टोटो के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा की राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजित घटक जो कहते हैं वह पूरा करते हैं और टोटो का पंजीकरण इसका एक उदाहरण है।