माता का जगराता में भक्तों ने झूमझूम कर नाचे
आसनसोल । आसनसोल न्यू अपर चेलीडांगा शिव मंदिर परिसर में शनिवार को मातादी सेवा मंच की ओर से 15वा माता का जगराता का अयोजन किया गया। मौके पर धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत सुबह 9 बजे पूजा अर्चना के बाद 11 बजे हवन, साढ़े 11 बजे आरती का आयोजन किया गया। वहीं माता का जगराता संध्या से शुरू हुई। माता का जगराता बुंबई के कलाकार अनुपमा यादव और बिहार आरा के सोनी यादव ने भक्ति भजन से भक्तों को खूब झुमाया। इसी दौरान 500 जरूरतमंदों के बीच साड़ी वितरण किया गया। मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक के हाथों जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी दिया गया। उन्होंने मां के चरणों में शीश झुकाया और मां से आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मलय घटक ने कहा कि बीते 15 सालों से यहां पर जागरण होता आ रहा है। वह इस में सम्मिलित होते रहे है। उनको यहां आकर काफी शांति मिलती है न मां का आशीर्वाद मिलता है। उन्होंने लोगों से मन से और पूरी भक्ति के साथ जागरण में सम्मिलित होने का आह्वान किया और कहा कि देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि हर वर्ष इस जागरण का कलेवर बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले जागरण से पहले यहां पर एक शेड बना दिया जाएगा जिससे कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं होगी। उन्होंने सभी से माता के जगराते में सम्मिलित होने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सभी मां से यह प्रार्थना करें कि सभी स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और सभी के लिए मंगल कामना करें। मौके पर मंत्री मलय घटक, उपमेयर अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पार्षद अनंत मजूमदार, समाजसेवी पप्पू सिंह, राजेश सिंह को उतरीय ओढ़कर एव मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष मोती चंद्र प्रसाद, चंद्र शेखर पाठक, सचिव विनोद प्रसाद, शिव कुमार यादव, कोषाध्यक्ष रविंद्र चौधरी, सदस्य अमित पाठक, कुलदीप पाठक, सुरेंद्र प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, शनि, सागर, जयंत, विप्लव सहित अन्य मौजूद थे। मंच का संचालन मनोज सिंह ने किया।