आसनसोल नार्थ ब्लॉक 1 यूथ तृणमूल कांग्रेस कमेटी की बैठक
आसनसोल । राहा लेन स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में सोमवार आसनसोल नार्थ ब्लॉक 1 यूथ तृणमूल कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आसनसोल नार्थ ब्लॉक 1 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी ने किया। मौके पर आसनसोल नार्थ ब्लॉक 1 के उपाध्यक्ष अशोक बोस, प्रबोध राय( कैप्टन), शाहिद परवेज सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। मौके पर गुरुदास चटर्जी ने तृणमूल यूथ कांग्रेस ब्लॉक 1 कमेटी की घोषणा की। मौके पर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी समीरन कर्मकार उर्फ पिंटू को सौंपी गई है। वहीं उपाध्यक्ष उदय राय को बनाया गया है। महासचिव जय चक्रवर्ती, सूर्या चटर्जी, भोला चक्रवर्ती, भीगू साव, मोहम्मद शकील सहित 13 युवाओं को बनाया गया। वहीं सचिव पद के लिए आकाश हजरा, आकाश मिश्रा, बापी सिन्हा, बूबाई दास, मोहम्मद अली, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद कैफूल, केस्टो राजक, प्रसनजीत दत्ता, मोहम्मद अकरम शेख, महादेव दास, संदीप शर्मा सहित अन्य को बनाया गया। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री के पद पर शेखर चक्रवर्ती, राजदीप सरकार, रोनी चक्रवर्ती, प्रकाश सिंह, लालटू, देबांजन बक्शी, होनी सिंह, सौरभ, दीप, शिवम कुमार, अजय प्रसाद, विप्लव घोष, अजीज अंसारी, अमरदीप बर्नवाल, राजीव वर्मा, दीपक कुमार गुप्ता, आशिक बनाया। वहीं आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 17 वार्डों के तृणमूल युथ कांग्रेस के सभी वार्ड अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की गई। जिसमें 40 नंबर वार्ड के अध्यक्ष रिजु महतो, 41 नंबर वार्ड के पीजीत भगत, 42 नंबर वार्ड के कृष्णेन्दु राय, 43 नंबर वार्ड के मोहम्मद कमाल, 44 नंबर वार्ड के साजिद अंसारी( गुड्डू ), 45 नंबर वार्ड के सौभिक दा, 46 नंबर वार्ड के देवज्योति गोराई, 47 नंबर वार्ड के प्रशांत दास(बाबन), 48 नंबर वार्ड के सोमेश रजक, 49 नंबर वार्ड के रिंकू कक्षप, 50 नंबर वार्ड के अर्नब लाहिरी, 51 नंबर वार्ड के सौरभ मित्रा, 52 नंबर वार्ड के अरित्रा राणा मुखर्जी, 53 नंबर वार्ड के सुबल हसन, 54 नंबर वार्ड के विप्लव गुहा, 55 नंबर वार्ड के मंटू नाथ एवं 76 नंबर वार्ड के राजीव सिंह को बनाया गया। इस मौके पर तृणमूल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था।