दुर्गापुर पुलिस ने व्यवसायी के कार्यालय को किया सील
दुर्गापुर । राजू झा मर्डर केस में कारोबारी के कार्यालय में मिली अहम जानकारियां? सवालों के सागर के बीच पुलिस ने दुर्गापुर स्थित व्यवसायी के कार्यालय को सील कर दिया। मूल रूप से शक्तिगढ़ में कोयला कारबारी की हत्या के 19 दिन बाद इसी दिन पहली गिरफ्तारी हुई थी। अभिजीत मंडल नाम का आरोपी दुर्गापुर से गिरफ्तार हुआ। वह बांकुड़ा के गंगाजलघाटी निवासी है। अभिजीत दुर्गापुर की एक कंपनी में काम करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह कार का चालक था। उस कंपनी का कारोबारी नारायण है। इस बार व्यवसायी नारायण खड़का के कार्यालय पर एक सीट से हमला किया गया। हालांकि व्यवसायी नारायण खड़का ने आरोपी को अपनी कार का ड्राइवर मानने से इनकार कर दिया। व्यवसायी क्षेत्र में कार चालक नहीं बल्कि साइट प्रभारी के तौर पर काम करने का दावा करता है।