अपराधियों ने बंदूक के नोक पर व्यवसायी से 7 लाख की लूट
अंडाल। अंडाल थाना क्षेत्र के दक्षिणखंड बाजार स्थित यूको बैंक के सामने योग प्लास्ट नामक एक हार्डवेयर की दुकान में बुधवार की दोपहर नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक के नोक पर दुकान मालिक से सात लाख लूटकर फरार हो गए। दुकान के मालिक ने अंडाल थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद अंडाल थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी दुकान मालिक को साथ लेकर उसके दुकान गए एवं मालिक की निशानदेही पर घटना की हर एक पहलू को गंभीरता से समझा। दुकान के मालिक छोटू आंकुरिया ने बताया उन्हें एक पार्टी को सात लाख रुपया पेमेंट करना था। दोपहर करीब 3.30 बजे वह दुकान में अकेले बैठकर उसी पैसे की गिनती कर रहा था। तेज गर्मी होने के कारण बाजार में सन्नाटा था। उसी वक्त दो नकाबपोश अपराधी अचानक से दुकान में घुस गए। जिसमें से एक अपराधी ने उसके सर पर बंदूक तान दी, दूसरा अपराधी उसके सामने ही बंदूक में गोलियां भर रहा था। उसने कहा जान बचना चाहते हो तो सारे पैसे हमारे हवाले कर दो। डर के कारण उसने अपने दोनों हाथ खड़े कर लिए तभी अपराधी सारे पैसे लेकर फरार हो गए।