जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने पूर्व रेलवे के बिजनेस डेवलपमेंट युनिट की बैठक
आसनसोल । आसनसोल मंडल के जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज के साथ जमुड़िया में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की एक बैठक हुई। आसनसोल के डीआरएम परमानंद शर्मा की अध्यक्षता में जमुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज के साथ आसनसोल मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट इकाई की यह समन्वय बैठक की गई। जमुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जयप्रकाश दोकानिया और चेंबर अन्य सदस्यो के
अलावा कौशलेंद्र कुमार, एस. चक्रवर्ती, एसबी सिंह और अन्य अधिकारीगण इस बैठक में उपस्थित थे। इस बैठक के दौरान जामुड़िया क्षेत्र और उसके आसपास उपलब्ध लोडिंग की मात्रा के आधार पर गुड्स की फॉरवर्डिंग और एकत्रीकरण तथा नई साइडिंग/गुड्स शेड खोले जाने को लेकर भी चर्चा हुई। नन-बल्क ट्रैफिक को बढ़ाने के तरीको पर भी मंथन किया गया। लोडिंग निष्पादन तथा इसे बढ़ाने की रणनीति पर विचारों के आदान प्रदान के साथ-साथ उन्हें क्रियान्वित करने तरीको पर भी बातचीत की गई।