टीएमसी लीगल सेल- संगठन की मजबूती पर दिया गया जोर
आसनसोल । पश्चिम वर्दवान टीएमसी लीगल सेल की ओर से शनिवार सुबह 11 बजे आसनसोल क्लब में एक बैठक रखी गई। उक्त बैठक में मुख्य रूप से आसनसोल के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक उपस्थित हुए। मंच पर उपस्थित लोगों ने टीएमसी लीगल सेल के संगठन को और भी अधिक मजबूत बनाने को लेकर अपना-अपना वक्तव्य रखा। वहीं कहा गया कि आने वाले समय में कई तथ्यों को लेकर लीगल सेल से जुड़े लोगों की अहम भूमिका भी देखी जाएगी। मौके पर आसनसोल के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, आसनसोल नगर निगंम के बोरो चैयरमैन सह पार्षद राजेश तिवारी, सीनियर वकील सोमनाथ चट्टराज, तापस उकील, विन्यानंद चटर्जी, महेंद्र साव, स्वपन मुखर्जी, अभिजीत मुखर्जी, अभिजीत राय, प्रवीर चटर्जी, सयंतन मुखर्जी, चंदन चटर्जी, मनिपदमा बनर्जी, अनूप लाला, उदय गिरी, देवराज मिश्रा, सुभाशीष बोष, प्रदीप मंडल, अनूप मुखर्जी, प्रमोद सिंह, सौरव चटर्जी, पलास साहा, धर्मदास मुखर्जी, प्रभाकर नारायण सिंह, तारिक अंजुम, नयन कुमार घोष, मिराज अख्तर, ललन पासवान, दुर्गा राय, अनिंदिता मुखोपाध्याय उर्फ राइमा, सोमेन घोष, सारिक अख्तर, अब्दुर रहमान, रंजीत पांडेय, जनार्धन शर्मा, जयंत सेन, अभय गिरी आदि वकील मौजूद थे।