केंद्र से सिलाई, बुनाई का प्रशिक्षण प्राप्त बच्चियों को प्रमाण पत्र और 5 युवतियों को दिया गया सिलाई मशीन
आसनसोल । आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच की ओर से पोलो ग्राउंड स्थित कार्यालय समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच द्वारा संचालित केंद्र से सिलाई, बुनाई आदि का प्रशिक्षण लेने वाली बच्चियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। साथ ही 5 युवतियों के बीच सिलाई मशीन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य के मंत्री मलय घटक ने बच्चियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ मंच द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मंच द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों को सफल बनाने के लिये हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस दौरान अतिथियों में उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद बबिता दास, गुरमीत सिंह, राकेश शर्मा उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, महासचिव रामाधार सिंह, कोषाध्यक्ष रामनाथ तिवारी, पवन गुटगुटिया, शाहिदा परवीन, राधा गुप्ता, पूजा तिवारी, शंकर यादव, शंकर शर्मा, हरि अग्रवाल सहित मंच के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।