शुक्रवार का राशिफल : मेष राशि वालों पर भाग्य रहेगा मेहरबान, वृष राशि वाले आनंदित रहेंगे, पढ़ें आज का अपना राशिफल
दिल्ली । आज सिंह राशि वाले तन-मन से स्वस्थ और खुश रहेंगे. पड़ोसी और भाई-बंधुओं के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. निर्धारित काम समय पर पूरे होंगे. छोटी यात्रा होगी. भाग्यवृद्धि का अवसर मिलेगा. कैसा रहेगा आज का दिन
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 05 May 2023) – आज के दिन मेष राशि वालों का भाग्य उन पर काफी मेहरबान रहेगा. हालांकि, आपको मानसिक रूप से कोई परेशानी रहेगी. आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. प्रवास और सुरुचिपूर्ण भोजन का योग है. आपकी कोई खोई हुई वस्तु आज मिल सकती है. अपने विचारों, क्रोध और आवेश को काबू में रखना जरूरी है. विदेशी व्यापार से जुडे़ लोगों को सफलता और लाभ मिलेगा. चर्चा में विवाद की आशंका बनी रहेगी.
वृषराशिफल (Vrishabha Rashifal, 05 May 2023)आदिनभर आप आनंदित रहेंगे. अपने काम में व्यवस्थित रूप से आप आगे बढ़ पाएंगे और योजना के अनुसार काम भी कर सकेंगे. अधूरे कामों सफलतापूर्वक पूरा कर पाएंगे. कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. मायके से शुभ समाचार मिलने की संभावना अधिक है. मानसिक रूप से भी आप आनंदित रह पाएंगे. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 05 May 2023)
आज का दिन मध्यम रहेगा. नए काम की शुरूआत न करना हितकर रहेगा. जीवनसाथी और संतान के विषय में चिंता रहेगी. इस कारण मन में चिंता बनी रहेगी. अपच के कारण स्वास्थ्य भी कुछ नरम-गरम रहेगा. खर्च की भी मात्रा अधिक रहेगी. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. संभव हो तो वाद-विवाद टालें, ताकि किसी के साथ मनमुटाव न हो. अपमान अथवा मानभंग की स्थिति से संभलने की जरूरत है.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 05 May 2023)
आज आप संभलकर चलें. शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता बनाए रखने में आज कष्ट का अनुभव होगा. छाती में दर्द अथवा अन्य विकार से भी कष्ट की अनुभूति होगी. घर में सदस्यों के साथ उग्र चर्चा या वाद-विवाद होने से मन में दुख बना रहेगा. धन का अधिक से अधिक खर्च होगा. सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखें. अनिद्रा होने से परेशानी होगी.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 05 May 2023)
आज तन-मन से स्वस्थ और खुश रहेंगे. पड़ोसी और भाई-बंधुओं के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. निर्धारित काम समय पर पूरे होंगे. छोटी यात्रा होगी. भाग्यवृद्धि का अवसर मिलेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. प्रिय व्यक्ति की निकटता से आपको खुशी होगी. प्रेम संबंधों में घनिष्ठता आएगी. आर्थिक लाभ होगा.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 05 May 2023)
किसी बात को लेकर मन उलझन में रहेगा. नकारात्मक विचारों से मानसिक अस्वस्थता रहेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ गलतफहमी या मनमुटाव होगा. अनावश्यक खर्च होगा. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. बौद्धिक चर्चा के दौरान विवाद से बचें. प्रवास की संभावना है. आयात-निर्यात के व्यवसाय में सफलता मिलेगी.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 05 May 2023)
अभी आप आर्थिक आयोजन बेहतर तरीके से पूरा कर सकेंगे. आज आपकी कलात्मक और सृजनात्मक शक्ति श्रेष्ठ रहेगी. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. दृढ़ विचार और आत्मविश्वास से काम पूरे कर सकेंगे. भागीदारों के साथ मेल-मिलाप रहेगा. मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा. दांपत्य जीवन में निकटता अनुभव होगा.
वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 05 May 2023)
आज आमोद-प्रमोद तथा मनोरंजन के पीछे पैसे खर्च होंगे. मानसिक चिंता और शारीरिक तकलीफ से परेशानी होगी. असंयमित वाणी या व्यवहार झगड़े का कारण बन सकता है. परिजनों और स्नेहियों के साथ अनबन रहेगी.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 05 May 2023)
प्रेम का सुखद अनुभव प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. आर्थिक, सामाजिक और कुटुंबजनों के साथ बातचीत के लिए आज का दिन लाभदायी है. गृहस्थ जीवन में आनंद छाया रहेगा. मित्रों, विशेष रूप से स्त्री मित्रों से लाभ होगा. यात्रा का आयोजन होगा. आय के साधनों में वृद्धि होगी. व्यापार में वृद्धि और लाभ होगा. वैवाहिक योग है. मांगलिक कार्य होंगे. उत्तम भोजन मिलने की संभावना है.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 05 May 2023)
व्यवसाय के क्षेत्र में धन, मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी में भी आपका परिश्रम रंग लाएगा. घर, परिवार और संतान के मामले में आनंद और संतोष की भावना का अनुभव होगा. व्यावसायिक कार्य के संबंध में दौड़-धूप बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति होगी. सरकारी काम में सफलता मिलेगी. सरकार तथा मित्रों से लाभ होगा.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 05 May 2023)
आज आप अपने आपको अस्वस्थ महसूस करेंगे, परंतु मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. काम करने में उत्साह का अभाव रहेगा. ऑफिस में उच्च अधिकारियों से बचकर रहें. विरोधियों के साथ दलीलों में उतरना उचित नहीं है. मौज-शौक के पीछे विशेष खर्च होगा. यात्रा का योग है. विदेश जाने की संभावनाएं पैदा होंगी. संतान की चिंता रहेगी.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 05 May 2023)
आज का दिन ईश्वर भक्ति और आध्यात्मिकता में गुजरेगा. आज के दिन आपको थोड़ी बहुत प्रतिकूलताओं का सामना करना पडे़गा. स्वास्थ्य के विषय में विशेष ध्यान रखना पड़ेगा. बीमारी के कारण अधिक खर्च होने की भी संभावना है. परिजनों के साथ संयम बरतें. आकस्मिक धन लाभ आपके मन के भार को हल्का करेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है.