जन्म दिन के मौके पर राहगीरों के बीच बांटे गए फ्रूटी
आसनसोल । ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के संस्थापक सह चेयरमैन समाजसेवी बंबा मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर सोमवार उनके संगठन की ओर से आसनसोल स्टेशन रोड 13 नंबर मोड़ पर राहगीरों को फ्रूटी बांटा गया। इसके पहले मौके पर बुंबा मुखर्जी ने केक काटा। सभी ने बुम्बा मुखर्जी को केक खिलाकर उनको दीर्घायु होने की कामना किया। संगठन के राज्य सचिव रजेत प्रसाद ने बुम्बा मुखर्जी को माला पहनाकर जन्म दिन की बधाई दी। जन्मदिन पर भीषण गर्मी को देखते हुए स्टेशन रोड के 13 नंबर मोड स्थित बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के पास सैकड़ों राहगीरों के बीच फ्रूटी वितरण कर उनको गर्मी में ठंडक दिलाया गया। इस मौके पर मुंबा मुखर्जी, महुआ मुखर्जी, सनातन दास, टुंपा भट्टाचार्य, मुनीश वर्मा, बाबा बनर्जी, मृणाल दास, मृणाल दत्ता, सम्राट सिन्हा, बुद्धदेव चटर्जी, अजीत राय, चंदन पासवान, प्रदीप दास सहित संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे।