कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती कुल्टी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कुल्टी । कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर मंगलवार को कुल्टी में विभिन्न सांस्क़ृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रवींद्र जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आस्था द प्राइड ऑफ कुल्टी की ओर से कुल्टी गांगुटिया स्थित विवेकानंद मेमोरियल स्कूल से सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। आस्था द प्राईड ऑफ कुल्टी के अध्यक्ष पूर्ण चंद्र चटर्जी, महासचिव सुकान्त कुमार सिन्हा,उपाध्यक्ष देवजीत चटर्जी एवं देविदास राय सहित स्कूली बच्चो के नेतृत्व में रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर निकली झांकी गांगुटिया से श्रीपुर मोड़ तक गीत, संगीत एवं नृत्य के साथ निकाली गई। जिसमें रत्ना बिस्वास ने कार्यक्रम का संचालन किया। इसके अलावा कुल्टी क्लब के पास मेसनिक हॉल के समीप वरिष्ठ नागरिकों द्वारा रवींद्र जयंती अयोजीत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अमल मुखर्जी के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा गीत एवं संगीत के साथ रवींद्र जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सेल राइट्स के सीईओ शुशांत भट्टाचर्य, महाप्रबंधक उजल मुखर्जी, सेल ग्रोथ के सीजीएम शुभासिस सेनगुप्ता, महाप्रबंधक आरएस महावर विशेष रूप से मौजूद थे। जबकि कुल्टी टाउन शोसल वेलफ़ेयर द्वारा रवींद्र जयंती पर सांस्क़ृतिक कार्यक्रम के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कुल्टी टाउन के अध्यक्ष देवाशीष चक्रवर्ती, सचिव तपन सरकार, शिखा बागचि सहित श्रीरूपा सेठ एवं क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।