भाजपा नेता पर लगा भारत के दो पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमाओं को हटाने का आरोप, हंगामा
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत डिसरगढ इलाका में मंगलवार भाजपा के पूर्व पार्षद अभिजीत आचार्य पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की प्रतिमाओं को हटाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने जमकर हंगामा किया। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। इस संबंध में कांग्रेस नेता चंडी चटर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता पूरी तैयारियां के साथ वर्षो पहले यहां लगाए गए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमाओं को हटा दिया है। इस तरह से प्रतिमा हटाना देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों का अपमान करना हुआ। वह लोग इस अपमान को बर्दास्त नहीं कर सकते है। भाजपा नेता स्थानीय लोगों को गुमराह कर रहा है। वहीं भाजपा नेता अभिजीत आचार्या ने कहा कि भाजपा के झंडा के नीचे कांग्रेस नेताओं की मूर्तियां लगी थी जो देखकर अच्छा नहीं लग रहा था। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं से बातचीत कर उनकी सहमति से इन प्रतिमा को हटाया गया है। उन लोगों ने आश्वस्त किया था कि वह लोग यह प्रतिमाएं ले जाकर अन्यत्र स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि उसे लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह लोग प्रतिमा का नवीनीकरण कर रहे हैं अगर कांग्रेस नेता ले जाना चाहते हैं तो ले जा सकते है। इस संबध में बीतृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि प्रतिमा लगाने का अधिकार सभी को है। लेकिन इस तरह से किसी की भी प्रतिमा हटाना अनुचित है। वह इस घटना की पूरी जानकारी तृणमूल के जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी से लेंगे। यह अत्यंत निंदनीय घटना है। इस से पता चलता है कि भाजपा की संस्कृति क्या है।