ट्रेन पटरी से उतरी: बर्दवान-बंडेल लोकल के नीचे शक्तिगढ़ के पास लाइन पटरी से उतरी, बचाव अभियान शुरू
पूर्वी बर्दवान । डाउन बर्दवान लाइन पर बड़ा ट्रेन हादसा। डाउन बर्दवान-बंडेल लोकल पटरी से उतरी। ऐसा हादसा बर्दवान से शक्तिगढ़ स्टेशन आने के दौरान हुआ। शक्तिगढ़ स्टेशन में प्रवेश करने से पहले डाउन बर्दवान-बंडेल लोकल के दो डिब्बे पटरी से उतरे लोकल ट्रेन का ड्राइवर साइड का इंजन और आगे की 2 कारें पटरी से उतरी।अगली कतार में एक तेल का टैंकर था। सूत्रों के मुताबिक ट्रैक बदलते समय लोकल ट्रेन तेल टैंकर से टकरा गई. उस प्रभाव से स्थानीय इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर गए। तेल टैंकर के 2 डिब्बे भी पटरी से उतरे। डाउन बर्दवान-बंडेल लोकल रात करीब 9 बजे बर्दवान से रवाना होती है। हादसा शक्तिगढ़ स्टेशन में प्रवेश करने से ठीक पहले रात करीब 9:16 बजे हुआ। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू हो गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार रात तक किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।
ट्रेन हादसे के बाद उस लाइन पर रेल की आवाजाही प्रभावित होने लगी है। कॉर्ड और मेन ब्रांच डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। सिर्फ अप लाइन की ट्रेनें चल रही हैं। विभिन्न लंबी दूरी की ट्रेनें भी उस लाइन से यात्रा करती हैं। इस हादसे की वजह से लंबी दूरी की कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं।